शहीदों के परिवार की जिम्मेदारी भारत देश की- जिला एवं सेशन न्यायाधीश

( 5850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 19 04:02

न्यायालय परिसर से शहीदों परिवारों हेतु १,३६,०००/-रूपया की राशि एकत्रित हुई

शहीदों के परिवार की जिम्मेदारी भारत देश की- जिला एवं सेशन न्यायाधीश

   जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने शोक सभा में अपने उद्बोधन में कहा कि जम्मु कष्मीर के पुलबामा में भारतीय सेना के सैनिको के उपर आतंकवादीयों ने कायराना हमला कर दिया जिससे भारत देश ४२ सैनिक शहीद हो गये एवं कई सैनिक घायल हैं। आतंकवादीयों के विरूद्ध भारत सरकार अपनी कार्यवाही करेगी परन्तु देश की जनता भारतीय सैनिको के साथ खडी हैं हम सब शहीदों के परिवारों के साथ हैं एवं शहीदों के परिवारों की जिम्मेदारी प्रत्येक भारतीय की हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपना आर्थिक सहयोग प्रदान कर शहीदों के परिवारों को सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला एवं सेषन न्यायाधीश महोदय श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपनी तरफ से ११०००/-रूपया की राषि प्रदान की एवं ११०००/-रूपया की राशि पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती आशा कुमार शर्मा ने प्रदान की एवं न्यायिक अधिकारीयों ने ५-५ हजार रूपया की राशि की। इस सराहनीय प्रयास के तहत अभिभाशक संघ प्रतापगढ के अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारीयों ने सहयोग राषि एकत्रित कर १,३६,०००/-रूपयों की राषि न्यायालय परिसर से एकत्रित हुई।

              अभिभाशक संघ प्रतापगढ के अध्यक्ष सी पी सिंह व सचिव रमेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि अभिभाशक संघ के अधिवक्ताओं द्वारा भी सहयोग राशि एकत्रित की जा रही हैं २० अधिवक्ताओं ने अपनी ओर से सहयोग राशि एकत्रित की हैं व १६ फरवरी को भी राशि एकत्रित की जाकर समिति को प्रदान की जावेगी। न्यायालय परिसर से यह संदेश प्रतापगढ के संभ्रान्त जन तक पहूंचाने का सराहनीय कार्य जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ द्वारा किया गया हैं जिसकी सभी सराहना करते है।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.