रेजोनेंस के छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन

( 7473 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 19 03:02

रेजोनेंस के छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 कोटा|  जियोलाजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की और से इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलिपियाड (आई ई एस ओ) परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम १४ फरवरी को घोषित किया गया। जिसमे रेजोनेंस के उदयपुर स्थित अध्ययन केंद्र के नियमित छात्र अंशुल चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य एवं संस्थान का नाम रोशन किया। देशभर से चयनित कुल ३९ विद्यार्थियों में से १० विद्यार्थी रेजोनेंस के है। जिसमें ६ विद्यार्थी कपेा से एवं १ विद्यार्थी वडोदरा से संबंधित है। प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

    उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थी द्वितीय चरण के लिए मई माह में बैंगलुरू में तीन सप्ताह के कैंप में भाग लेंगे। जिसके अंत में ४ विद्यार्थी चयनित होंगे, जो साउथ कोरिया में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.