उमराई में कोमल पद शिविर आयोजित

( 11123 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 19 08:02

उमराई में कोमल पद शिविर आयोजित

 बांसवाड़ा| हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय बांसवाड़ा के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमराई में कोमल पद शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के मुख्य अतिथि स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष जी उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला ऑर्गेनाइजर राहुल सोनी ने किया ।कार्यक्रम के अंतर्गत जिला ऑर्गेनाइजर ने  बालकों को स्काउटिंग के विभिन्न विषयों समाज सेवा,सामुदायिक सेवा,स्वच्छता के प्रति जागरूकता, आदि विषयों के बारे में बालकों को बताया तथा स्काउटिंग से कैसे हम अपने देश की और अपने गांव की और अपने जिले की सेवा कर सकते हैं के बारे में मार्गदर्शित किया शिविर के अंतर्गत स्काउटिंग की विभिन्न प्रकार की गांठे, प्रतिज्ञा, नियम, ध्वज गीत, दीक्षा संस्कार, प्रार्थना विभिन्न प्रकार की तालियां आदि के बारे में बालकों को बताया गया तथा आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर विद्यालय के बालकों को हिस्सेदारी लेने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में सहायक संचालक तोल सिंह ताबियार रहे। आभार  तोल सिंह ने अभिव्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.