आलापृथ्वीगढ़ में हुई स्वाईन फ्लू से बचाव विषयक वार्ता

( 5887 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 19 08:02

आलापृथ्वीगढ़ में हुई स्वाईन फ्लू से बचाव विषयक वार्ता

बांसवाड़ा / आयुर्वेद विभाग द्वारा रामावि आलापृथ्वीगढ़ में स्वाईन फ्लू से बचाव विषयक वार्ता एवं काढ़ा वितरण का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित 460 ग्रामीणों को काढ़ा पिलाया गया। आयुर्वेद विभाग के डॉ. घनश्याम भट्ट तथा डॉ. हेमंत ने स्वाईन फ्लू से बचाव की जानकारी दी।

विद्यालय के संस्थाप्रधान कौशल पंड्या ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया तथा काढ़े के महत्व के बारे में बताया। डॉ. घनश्याम भट्ट ने छात्रों को स्वाईन फ्लू बिमारी के कारण, निवारण तथा निरोगी कौन विषयक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर तंबाकू व धूम्रपान का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के साथ ही नीति सूत्र द्वारा श्रेष्ठ जीवन यापन के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मनीष मेहता, हितेन्द्र आचार्य, कांतिलाल, निर्मल जोशी, गौतम मईड़ा आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.