जनसुनवाई में सुने लोगों के परिवाद

( 8598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 19 08:02

जनसुनवाई में सुने लोगों के परिवाद

चित्तौडगढ । जनसुनवाई केन्द्र में गुरुवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने लोगों के परिवाद सुनकर वीडियो कॉफे्रन्स के माध्यम से अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में राजश्री योजना का लाभ दिलाने, अवाप्त भूमि का मुआवजा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान की मरम्मत करवाने, छात्रवृति की राशि दिलवाने, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टा दिलवाने, स्कूल से अतिक्रमण हटाने, एपीएल का राशन उपलब्ध कराने, जमीन से अतिक्रमण हटवाने, सदर बाजार से अतिक्रमण हटवाने तथा प्रधानमंत्री आवास योनजा के तहत मकान दिलाने सहित परिवादियों द्वारा प्रस्तुत परिवादों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने तस्सली से सुनते हुए उनके संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए निश्चित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, नगर परिषद आयुक्त नारायण लाल मीणा, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत सिंह, सी.के. एस. बी. के आलोक चौधरी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओम प्रकाश तोषनीवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.