रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

( 19911 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 19 07:02

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

झालावाड़  । पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत ढाबलाभोज में मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण के लिए मौके पर ही संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

चौपाल में ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही खेल मैदान से हाईदेंशन लाइट हटवाना, ढाबला भोज से पंछावा माताजी रोड का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करना, गागरिन के रास्ते पर बाढ़ सुरक्षा दीवाल बनवाना, बांसखेड़ी खेल मैदान व ढबलाभोज शमशान हेतु नवीन आवंटन करवाना, बांसखेड़ी में नहर निर्माण करवाना आदि मुख्य विकास कार्य का समाधान हुआ।

इस दौरान पात्र व्यक्तियों को वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन, पालनहार, मकान पट्टे दिलवाना, नवीन जॉब कार्ड जारी करना, बीपीएल सूची में नाम जोड़ना, उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन, खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं का फायदा पात्र परिवारों का दिया गया। इस अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के तीन सत्र के प्रतिभावान छात्रों को पंचायत द्वारा सम्मानित भी किया गया। भामाशाह रघुनाथ सिंह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र ढाबलाभोज के बच्चों को बस्ते, स्लेट एंव खिलौने वितरित किए गए। वहीं दो सात माह की गर्भवती महिलाओं कृष्णा व रेखा की गोद भराई तहसीलदार हरबिंदर ढिल्लन सिंह द्वारा की गई। 

रात्रि चौपाल में पूर्व प्रधान रामलाल चौहान, जनपद सदस्य रणजीत सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी संतोष गोयल, विकास अधिकारी महेश चौधरी, उप सरपंच जनस बाई सहित समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.