उदयपुर-मावली-चन्देरिया-कामाख्या ट्रेनआरम्भ

( 4727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 19 05:02

आगमन पर किया जोरदार स्वागत

उदयपुर-मावली-चन्देरिया-कामाख्या ट्रेनआरम्भ

चित्तौडगढ / केन्द्र सरकार ने चित्तौडगढसंसदीय क्षेत्र समेत मेवाडवासियों को दी गई सौगात अनुसार असम स्थित कामाख्या माँ के दरबार में जाने के लिये १९७०९/१९७१० उदयपुर-मावली-चंदेरिया-कामाख्या ट्रेन कविगुरू साप्ताहिकएक्सप्रेस ११ फरवरसोमवार से आरंभहो गई जिसका मावली एवं चन्देरिया रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।

यह जानकारी देते हुये चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने बताया की मेवाडवासियों की लगातार की जा रही मांग पर केन्द्र सरकार ने मेवाड को एक और नयी ट्रेन की सौगात प्रदान करते हुये उदयपुर-मावली-चंदेरिया-कामाख्याट्रेन की सौगात प्रदान की, जिससे यहॉ के निवासियो को न सिर्फ कामाख्या असम के लिये बल्कि उत्तर-पुर्व भारत के लिये भी एक सस्ता एवं आरामदायक विकल्प मिल सकेगा।

गौरतलब हैं की सांसद जोशी ने जयपुर से कामाख्या तक चलने वाली इस ट्रेन के उदयपुर विस्तार के लिये लोकसभा में नियम ३७७ के तहत संसद में मांग रखी थी व रेलमंत्री से भी भेंट की थी। यहट्रेन उदयपुर से प्रारंभ होने के पश्चात राणाप्रताप नगर, मावली, चन्देरिया, भीलवाडा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, न्यूजलपाई गुडी, कामाख्या जंक्शन तक जायेगी।

ट्रेन में सवार होकर चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी केचन्देरियास्टेशन पर पहुँचने के अवसर पर जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी, अशोक अजमेरा, शेखर शर्मा, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, चन्देरिया मंण्डल अध्यक्ष रोहिताश जाट, चन्देरिया मंडल महामंत्री कैलाश अग्रवाल, अनिल सिसोदिया, विनोद चपलोत,गौरव त्यागीपार्षद घनश्याम मेनारिया, जय कुमार कुमावत, अरमान खान, प्रहलाद चन्द्र शर्मा,, मुरली शर्मा, सुरजभान सिंह, कुन्दन कुमावत,महावीर सिंह, विमला शर्मा, रेखा शर्मा, ललिता वीरवाल, आशा सक्सेना,यशोदा मेवाडा, सरिता पच्चिसिया, राजु सुखवाल, रवीन्द्र शर्मा, हरिप्रसाद पच्चिसिया, पुरण सिंह सिसोदिया, रघुनाथ सिंह, रेणु शेखावत, अनुराधा, सरोज बुनकर, जयमाला छापारवाल, ओम प्रकाश सुहालका, संजय सुहालका, उमा शंकर, मनोज सुहालका सहित सैंकडों कार्यकर्ता एवं आम नागरिको ने स्वागत किया।

मेवाड को रेलवे के क्षेत्र में मिली इस ऐतिहासिक सौगात उदयपुर-मावली-चंदेरिया-कामाख्याट्रेन के लिये सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.