सत्यनारायण व्यायामशाला के पहलवानों ने बाजी मारी

( 8923 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 19 05:02

सत्यनारायण व्यायामशाला के पहलवानों ने बाजी मारी

चित्तौडगढ । फोर्ट फेस्टिवल के तहत आयोजित कुश्ती ’’चित्तौडगढ केसरी‘‘ प्रतियोगिता के १३ भार वर्गों में से ९ में सत्यनारायण व्यायामशाला के पहलवानों ने प्रतिद्वंदियों को चित्त कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। सामरी के २ पहलवानों ने तथा बनाकिया कला एवं महावीर व्यायामशाला के एक-एक पहलवान विजेता बनने में सफल रहे। महिला वर्ग के चारों वर्ग के विजेता, उपविजेता सत्यनारायण व्यायामशाला के पहलवान रहे।

कुश्ती प्रतियोगिता में महिला जुनियर वर्ग (१७ वर्ष तक) कुश्ती २८ कि.ग्रा. मुकाबले में सत्यनारायण व्यायामशाला की नेहा माली प्रथम व भाग्य श्री द्वितीय रही। ३२ कि.ग्रा. में लक्ष्मी गुर्जर प्रथम व कशिश टेलर द्वितीय रही। ३६ कि.ग्रा. में खुशी परिहार प्रथम एवं भूमिका टेलर द्वितीय रही तथा ४० कि.ग्रा. में रिंकू माली प्रथम व वेदिका सालवी द्वितीय रही।

इसी प्रकार, पुरूष जुनियर वर्ग (१७ वर्ष तक) कुश्ती में ३२ कि.ग्रा. में सत्यनारायण व्यायामशाला के रणवीर सिंह प्रथम व मोहित सिंह द्वितीय रहे। ३६ कि.ग्रा. में राहुल गुर्जर प्रथम व हिमांशु भाण्ड द्वितीय रहे। ४० कि.ग्रा. में रामनिवास गुर्जर प्रथम व विकास (कल्याणपुर) द्वितीय रहे। ४५ कि.ग्रा. में देवी लाल कुमावत (बनाकियां कला) प्रथम व गौरव आचार्य (महावीर व्यायामशाला) द्वितीय रहे तथा ५१ कि.ग्रा. में रणवीर सिंह (सत्यनारायण व्यायामशाला) प्रथम व सीताराम गाडरी (बनाकिया कला) द्वितीय रहे।

इसी क्रम में, पुरूष सीनियर वर्ग में ५७ कि.ग्रा. में दीपक नाहर (सत्यनारायण व्यायामशाला) प्रथम व कन्हैयालाल माली (सत्यनारायण व्यायामशाला) द्वितीय रहे। ६५ कि.ग्रा. में प्रभुलाल गुर्जर (सामरी) प्रथम व लोकेश गुर्जर (सामरी) द्वितीय रहे। ७० कि.ग्रा. में लोकेश गुर्जर (सामरी) प्रथम व लोकेश गुर्जर (सत्यनारायण व्यायामशाला) द्वितीय रहे तथा ७५ कि.ग्रा. में रोहीत चौधरी (महावीर व्यायामशाला) प्रथम व रतन गोसवाल (सामरी) द्वितीय रहे।

 

कबड्डी के सेमीफाइनल, फाइनल १२ को

फोर्ट फेस्टिवल के तहत खेले जा रहे कबड्डी के जुनियर वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले १२ फरवरी को प्रातः ९ः३० बजे से खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में उचनाखुर्द का मुकाबला कश्मोर प्रथम से तथा भालुण्डी का मुकाबला भाणुजा द्वितीय से होगा। इसी तरह, सीनियर वर्ग में सुरपूर कपासन की टीम का मुकाबला कोजुन्दा से तथा डेट का मुकाबला पावटियां से होगा। सोमवार को जुनियर वर्ग में ४० मुकाबले हुए, जबकि सीनियर वर्ग में २० मैच खेले गए। कबड्डी के दोनों वर्गों के फाइनल मैच मंगलवार को ही खेले जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.