जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर वाया जयपुर तथा जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर वाया अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का तीसरा रैक भी होगा एलएचबी

( 9550 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 19 05:02

जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर वाया जयपुर तथा जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर वाया अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा का तीसरा रैक भी होगा एलएचबी

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस वाया जयपुर तथा जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस वाया अजमेर रेलसेवाओं का तीसरा रैक भी एलएचबी कोच होगा।

                उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसारः-

गाडी संख्या १२४६६/१२४६५, जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक १२.०२.१९ से एवं इन्दौर से १३.०२.१९ से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में ०३ थर्ड एसी, ०१ वातानुकूलित कुर्सीयान, ०२ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०३ द्वितीय कुर्सीयान, ०६ साधारण श्रेणी तथा ०२ पॉवरकार सहित कुल १७ डिब्बें होगें।

गाडी संख्या १४८०१/१४८०२, जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक १४.०२.१९ से एवं इन्दौर से १५.०२.१९ से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में ०३ थर्ड एसी, ०१ वातानुकूलित कुर्सीयान, ०२ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०३ द्वितीय कुर्सीयान, ०६ साधारण श्रेणी तथा ०२ पॉवरकार सहित कुल १७ डिब्बें होगें।

नोटः उपरक्त रेलसेवाओं के ४ में से ३ रेक को एलएचबी युक्त कर दिया गया है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.