’मेड इन इंडिया लैपटाप

( 7236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Feb, 19 07:02

’मेड इन इंडिया लैपटाप
नई दिल्ली। सरकारी एवं निजी क्षेत्र के सुयंक्त उपक्रम कोकोनिक्स ने मेड इन इंडिया लैपटाप लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां एमएआईटी द्वारा आयोजित इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण शिखर सम्मेलनों इस लैपटॉप को लांच किया जो चालू वर्ष की दूसरी तिमाही से बाजार में उपलब्ध होगा। कोकोनिक्स यूटीएस ग्लोबल, केलट्रॉन, केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम और एक्सीलेरॉन लैब्स का संयुक्त उपक्रम है। कंपनी का विनिर्माण संयंत्र तिरुवन्तपुरम में है। ये लैपटाप शिक्षण एवं सरकारी संस्थानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.