बसंत पंचमी पर साइक्लोथॉन-2019 का आयोजन

( 4556 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 19 05:02

जैन जागृति सेंटर के सदस्यों ने दिया गो-ग्रीन, सेव- एनर्जी का संदेश

बसंत पंचमी पर साइक्लोथॉन-2019 का आयोजन
उदयपुर। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेंटर,उदयपुर द्वारा आज बसंत पंचमी के अवसर पर साइक्लोथॉन-2019 का आयोजन किया गया। इसके तहत सेंटर के सदस्य परिवारों के द्वारा उदयपुर के फतहसागर के देवाली छोर से प्रात: साइकिल रैली का आयोजन किया गया। गो-ग्रीन, सेव- एनर्जी का संदेश देती इस साइकिल रैली की शुरुआत नगर निगम महापौर श्री चंद्रसिंह कोठारी,महावीर जैन परिषद् के संयोजक श्री राजकुमार फत्तावत ने हरी झंडी दिखाकर की। सेंटर के अध्यक्ष श्री सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि सेंटर के करीब 120 सदस्यों और उनके परिवारों के द्वारा देवाली छोर से फतेहसागर पाल, मोती मगरी, काला किवाड़, महाकाल मंदिर, राजीव गांधी गार्डन, रानी रोड होते हुए पुन: देवाली छोर तक साइकिल पर चलते हुए गो ग्रीन- सेव एनर्जी का संदेश दिया। लगभग 7.5 किलोमीटर की इस रैली में बच्चो, महिलाओं और पुरुषो का उत्साह देखते ही बनता था। जो सदस्य साइकिल नहीं चला सके उन्होंने हाथो में गो ग्रीन के बैनर और तख्तियां लेकर फतहसागर पाल पर वॉक के द्वारा सन्देश दिया। महामंत्री हेमेंद्र मेहता ने बताया कि रैली की समाप्ति पर देवाली छोर पर योगाभ्यास करवाया गया। बसन्त पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष श्री बसंतीलाल जी कोठीफोड़ा, श्री राजेश मेहता, श्रीमती कल्पना बोहरा, श्रीमती अंशु पोखरना द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। माँ सरस्वती की प्रार्थना का संगान श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुण्डिया और श्रीमती सोनल सिंघवी द्वारा किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की सामूहिक आरती की गयी। रैली में भाग लेने वाले 8 से 18 साल तक के सभी बच्चो को गो ग्रीन के तहत फूल का पौधा लगा गमला दिया गया।
स्वागत अध्यक्ष श्री सुधीर चित्तौड़ा द्वारा और आभार महामंत्री श्री हेमेंद्र मेहता द्वारा दिया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.