रीटा मेवाड़ा विजेता व रेखा जैन उपविजेता

( 16164 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 19 04:02

रीटा मेवाड़ा विजेता व रेखा जैन उपविजेता

कोटा।जेसीआई कोटा एलीगेन्स  द्वारा बसंत पंचमी की पूर्व संध्या आज किशोर सागर तालाब स्थित जगमंदिर पर मनायी गयी।जेसीआई कोटा एलीगेन्स  की अध्यक्ष याशिका विजय ने बताया कि सर्वप्रथम ज्ञान व शिक्षा की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।संरक्षक जेसी नीलम विजय ने इस अवसर पर बसंतोत्सव की जानकारी व महत्व बताया कि बसंत प्रकृति की पूजा का उत्सव है। सदैव सुंदर दिखने वाली प्रकृति बसंत ऋतु में सोलह कलाओं में दीप्‍त हो उठती है।हमारे जीवन का मधुमास  है और इस सृष्टि का यौवन।भगवान कृष्ण ने भी गीता में 'ऋतुनां कुसुमाकरः' कहकर बसंत को अपनी सृष्टि माना है।  महिलाओं व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।पेड़ पौधों को लगाकर प्रकृति को बसंतमय करने हेतु संकल्प लिया गया।जगमंदिर पर पूर्व संध्या पर ढलते सूरज के प्रकृति के पीलापन आवरण में महिलाओं व बच्चों ने बसंत रंग में आयोजित प्रतियोगिता में आनंद लिया व वातावरण बसंतमय किया।इस अवसर पर बसंत क्विन प्रतियोगिता में रीटा मेवाड़ा विजेता व रेखा जैन उपविजेता रही।बच्चों में राधिका अग्रवाल,दर्श बागला व चार्वी मंडलोई को बसंत चाइल्ड में विजेता रहे।निर्णायक क्रिना जैन केक मॉय वर्ल्ड रही।विजेता व उपविजेता को संरक्षक नीलम विजय,ऋचा विजय व प्राची दीक्षित द्धारा फूलों का ताज व दुपट्टा पहनाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.