‘बून्दी को जानों’ प्रश्नोत्तरी श्रृंखला होगी वसन्त पंचमी से होगी शुरू.....

( 2725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 19 04:02

‘बून्दी को जानों’ प्रश्नोत्तरी श्रृंखला होगी वसन्त पंचमी से होगी शुरू.....
.... बून्दी - उमंग संस्थान बून्दी द्वारा आयोजित की जा रही ‘बून्दी को जानों’ प्रश्नोत्तरी श्रृंखला बसन्त पंचमी से शुरुआत होगी।
बून्दी को जानों’ के समन्वयक कृष्ण कान्त राठौर तथा संयोजक सर्वेश तिवारी ने बताया कि यह प्रश्नोत्तरी श्रृंखला बून्दी की कला, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन और विरासत पर आधारित होगी। इसके तहत प्रत्येक रविवार को एक प्रश्न पूछा जायेगा, जिसका उत्तर उसी दिन देना होगा।
‘बून्दी को जानों’ प्रश्नोत्तरी श्रृंखला की तकनीकी समिति में डॉ॰ एस॰ एल॰ नागौरी, डॉ॰ एन॰ के॰ जेतवाल, एडवोकेट राजकुमार दाधीच, विजयराज सिंह मालकपुरा, जय सिंह आशावत, रामस्वरूप मूंदडा, डॉ.आशीष शृंगी, डॉ॰युवराज सिंह दयालपुरा, प्रेम शंकर सैनी सम्मिलित है तथा महावीर सोनी, पं॰ विनोद कुमार गौतम, लोकेश जैन, महेश श्रृंगी, ज्योत्सना खत्री प्रतियोगिता सहसंयोजक होंगे।
 
 
 
 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.