वार्षिकोत्सव क्रिसेंडो - 2018 - 19 का रंगारंग आयोजन

( 4665 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 19 04:02

वार्षिकोत्सव क्रिसेंडो - 2018 - 19 का रंगारंग आयोजन
उदयपुर। बच्चों की रंगारंग और देशभक्ति की प्रस्तुतियों के साथ हर बच्चें में देश प्रेम की भावना पैदा करने के उद्देश्य से "आई लव माय इंडिया‘' थीम पर आधारित स्टेप बाई स्टेप स्कूल का वार्षिकोत्सव क्रिसेंडो - 2018-19 रविवार को स्कूल परिसर मे आयोजित हुआ। नन्हे नन्हे बच्चो ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ देशभक्ति नृत्य और गीतों की ऐसी प्रस्तुतियां दी कि स्कूल के स्टाफ ओर अभिभावक कुर्सी से खड़े होकर तालिया बजाने को मजबूर हो उठे।
करीब 300 बच्चो ने विभिन्न देशभक्ति, भरत नाट्यम और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इस आयोजन में बच्चों ने भारतीय सैनिकों की शहादत को याद करते हुए कोरियोग्राफर विशाल राज वानी द्वारा निर्मित विशेष प्ले भी प्रस्तुत किया जिसे देख कर वार्षिकोत्सव में उपस्थित हर एक कि आंख सेनिको के सम्मान में नम हो उठी। इस दौरान स्कूल की संस्थापक ममता अरोड़ा, प्रिंसिपल नीतू सागर और पुष्पा आंचलिया सहित स्कूल स्टाफ ओर अभिभावक मौजूद रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.