समस्त ब्राह्मण समाज का पांचवा सामूहिक विवाह समारोह

( 16112 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 19 04:02

समस्त ब्राह्मण समाज का पांचवा सामूहिक विवाह समारोह
 मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति का पांचवा सामूहिक विवाह संस्कार बसंत पंचमी के उपलक्ष में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वह पर्यावरण जागरूकता के लिए एक पेड़ लगाने के वचन के साथ संपन्न हुआ।

विवाह समारोह समिति के प्रवक्ता व कानूनी सलाहकार एडवोकेट हरीश पालीवाल ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में हुए सामूहिक विवाह के दौरान जनेऊ संस्कार गणपति पूजन वर्गो डा शोभा यात्रा बारात स्वागत तथा गोधूलि बेला में विवाह के सभी संस्कार सानंद संपन्न किए गए।

सामूहिक विवाह में पाणिग्रहण संस्कार ग्रहण करने वाले नवविवाहित दंपतियों को गायत्री परिवार के पंडित भगवान लाल ने सात फेरों के अलावा आठवीं फेरों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण लगाने का भी वचन दिलाया। विवाह पश्चात समदानी पलंग फेरा वधू विदाई की रस्में की गई इस दौरान विवाह समारोह में उपस्थित वधू पक्ष के परिजन भाव मुक्त हो गए जिन्हें  वर पक्ष परिजनों ने बहु ही बेटी है के आश्वासन के साथ घर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया नवविवाहित दंपतिओं का कल सुबह सोमवार ग्रह प्रवेश होगा।

इससे पूर्व सामूहिक विवाह समारोह समिति की श्रीमती प्रेमलता पालीवाल संयोजक एचआर पालीवाल जिला संयोजक राजेंद्र प्रसाद नंदवाना संरक्षक अमर शंकर पालीवाल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा पालीवाल परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल श्याम सुंदर नंदवाना डॉ सी एल पालीवाल उपवास था पिका श्रीमती हर देवी मिश्रा महिला संगठन मंत्री श्रीमती बसंती एवं मोहन नंदवाना वित्त मंत्री नाथू लाल शर्मा प्रचार मंत्री शंकर पांडे जी राज कुमार जोशी यशवंत पालीवाल फूला देवी पालीवाल मोहन बागोरा मदनलाल दवे कमला शर्मा हरीश पालीवाल आदि ने दिन भर विवाह समारोह की विभिन्न रश्मि को संपूर्ण करवाया इस दौरान दोनों पक्षों को समिति की ओर से बैंड घोड़ा बग्गी गिफ्ट उपहार रकम और वृद्धि के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराई।

सर्दी के दौरान भी शादी को लेकर लोगों में बेहद उत्साह बना रहा।

माली कॉलोनी स्थित नंदवाना भवन में आयोजित मेवाड ,पालीवाल ,मेनारिया, नागदा,एव समस्त ब्राह्यण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर सम्भाग के पांचवे सामुहिक विवाह  मे उत्तर प्रदेश.,फरिदाबाद ,नागपुर,देहली,इन्दौर,भोपाल,उजैन ,निमच,मन्दशौर ,भावनगर,गुजरात,अहमदाबाद ,हिम्मत नगर,जयपुर,किशनगढ़,कोटा,चितोड ,भीलवाडा ,मंगलवाड ,मावली ,डबोक ,नाथुद्वारा ,राजसमन्द,आमेट ,गोगुन्दा,सायरा,झाडोल, फलासिया ,डुगरपुर ,बासवाडा आदि स्थानो से समाज बन्धुओ ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.