डॉ सरीन के पोस्टर का राष्ट्रीय अधिवेशन में विमोचन’

( 5013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 19 08:02

डॉ सरीन के पोस्टर का राष्ट्रीय अधिवेशन में विमोचन’

डॉ देवेंद्र सरीन द्वारा बच्चों में एक्सीडेंट के रोकथाम संबंधी पोस्टर का विमोचन मुम्बई में आयोजित बाल चिकित्सकों के 56वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में किया गया। डॉ सरीन ने यह पोस्टर डॉ अपूर्व शाह, डॉ पंकज दोषी एवं डॉ कल्पेश जैन के सहयोग से तैयार किया था जिसमें उन्होंने अभिभावकों को बच्चों में एक्सीडेंट रोकने के लिए सरल रुप से जानकारी दी है। समारोह के मुख्य अतिथि सुपसिद्ध गायक सुरेश वाडकर थे। समारोह की अध्यक्षता भारतीय बाल चिकित्सा एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिगांत डी शास्त्री ने की तथा विश६ट अतिथि पूर्वाध्यक्ष डॉ संतोष सोंस व अध्यक्ष नवनिर्वाचित डॉ बकुल पारीक थे। आगंतुकों का स्वागत डॉ उपेंद्र ने किया एवं संचालन डॉ समीर दल्वयी तथा धन्यवाद की रस्म सेक्रेटरी डॉ रमेश कुमार ने अदा की। इस विशाल अधिवेशन में देश भर से लगभग 10,000 विशेषज्ञों ने भाग लिया था। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.