पेसिफिक विश्वविधालय -स्वाइनफ्लू बचाव हेतु काढ़ा वितरण

( 4092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Feb, 19 07:02

पेसिफिक विश्वविधालय -स्वाइनफ्लू बचाव हेतु काढ़ा वितरण

पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज व आयुर्वेदिक विभाग के सयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक विश्वविधालय में स्वाइन फ्लू के बचाव हेतु काढ़ा वितरण किया गया उदयपुर संभाग में निरंतर बढ़ रहे स्वाइन फ्लू रोगियों की संख्या को देखते हूए पेसिफिक महाविधालय यह आयोजन किया गया पेसिफिक महाविधालय के निदेशक डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने काढ़े की महत्तवता को बताते हूए सभी को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने स्वाइन फ्लू के कारणों व बचाव पर भी जानकारी दी तथा यह कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, आयोजन के प्रारंभ में प्रो. के. के. दवे एकेडमिक इंचार्ज (पेसिफिक विश्वविधालय) ने बताया कि काफी विधार्थी ऐसी दवाई नहीं ले पाते हैं, अतः विश्वविधालय प्रांगण में ही उनके लिए इस आयोजन कि पहल कि गई हैं तथा इस आयुर्वेदिक दवाई से स्वाइन फ्लू के साथ - साथ कई मौसमी बीमारियों से भी बचा जा सकता है जीव - विज्ञान के विधार्थीयो पोस्टर प्रस्तुतीकरण करके स्वाइन फ्लू से सभी को अवगत कराया गया इसमें लगभग 500 विधार्थीयो, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों आदि ने भाग लिया आयोजन के अंत में पेसिफिक विश्वविधालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए तथा सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन पेसिफिक विज्ञान संकाय के लाइफ साइंसेज स्टडी सर्किल के सयोंजक डॉ. राखी मेहता व डॉ. ईशा शर्मा के निर्देशन में किया गया विधार्थियो का योगदान भी सराहनीय रहा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.