निशुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर रविवार को

( 12099 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 19 14:02

निशुल्क कैंसर जांच एवं निदान शिविर रविवार को

भारत विकास परिषद प्रताप एवं ग्लोबल मारवाड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट रविवार 10 फरवरी को विशाल निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन कर रहे हैं।
परिषद के अध्यक्ष रेन प्रकाश जैन ने बताया कि शिविर सेंट्रल एकेडमी स्कूल सरदारपुरा में प्रातः काल 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर के अंदर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कैंसर की संभावना की प्रारंभिक जांच की जाएगी। कैंसर के सटीक निदान के लिए एक सचल प्रयोगशाला मुंबई से उदयपुर आ रही है।
शिविर के मुख्य संयोजक चेतन लूणदिया ने बताया कि समय की सीमा को देखते हुए जांच के लिए इच्छुक व्यक्तियों को पूर्व पंजीयन करवा लेना चाहिए। कैंसर का समय पर निदान होने पर इसका पूर्ण एवं सफल उपचार संभव है। उन्होंने शिविर का का अधिकतम लाभ लेने का अनुरोध किया है। शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग जांच की व्यवस्था है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.