प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन एवं टोटल स्टेशन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( 18679 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 19 05:02

प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन एवं टोटल स्टेशन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में को प्लानिंग डिटेल, कंस्ट्रक्शन डिटेल, तथा टोटल स्टेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय) ने बताया कि इस कार्यशाला में सिविल संकाय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री हर्षवधन सिंह चौहान थे। उन्होंने छात्रों को प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट, प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन, वेल्युवेशन के बारें में विस्तार से बताया जैसे कि नक्शे को किस तरह साइट पर मार्क किया जाता है, एक भवन का नक्शा लेकर उसकी संरचना को विस्तार से बताया एवं भवन निर्माण में काम आने वाले सामग्री की मात्रा का मूल्यांकन करना आदि। उन्होंने छात्रो को सर्वेक्षण में टोटल स्टेशन से कन्टुर बनाना, लेवलिंग करना आदि सिखाया। इस कार्यशाला का आयोजन व्याख्याता श्री प्रदीप जैन व पर्वत सिंह चुण्डावत ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.