सडक सुरक्षा के लिये जिंक की पहल अनुकरणीय-जिला परिवहन अधिकारी

( 15162 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 19 04:02

हिन्दुस्तान जिंक ने रोड षो से यातायात के नियमों का पालन करने का दिया संदेष

सडक सुरक्षा के लिये जिंक की पहल अनुकरणीय-जिला परिवहन अधिकारी

चित्तौडगढ/हिन्दुस्तान जिंक हमेशा से सडक सरक्षा के प्रति अग्रणी रहा है और सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की जागरूकता के लिये रोड शो का आयोजन किया गया है जिला परिवहन अधिकारी नगजी राम गुलशार ने यह बात हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शुक्रवार को आयोजित रोड शो पर जिला परिवहन कार्यालय परिसर मे कहीं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पूरे सप्ताह चलाये गये विभिन्न कार्यक्रमो से जागृति आयी है। सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है जिंक द्वारा समय समय पर लोगो को जागरूक करने के लिये इस तरह की पहल अनुकरणीय है।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, चन्देरिया के लोकशन हेड पंकज कुमार शर्मा ने विष्वास दिलाते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिंक सुरक्षा एवं सामाजिक सरोकारो के लिए सदैव कटिबद्ध है एवं सुरक्षा के लिये अभियान जारी रहेगा। हिन्दुस्तान जिंक ने अपने कर्मचारियों के परिवारों को भी यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया है तथा उनकी पालना करने के लिए भी अनिवार्य किया है।

इससे पूर्व रोड शो को जिला परिवहन अधिकारी नगजी राम गुलशार एवं लोकेशन हेड पंकज कुमार शर्मा ने चंदेरिया स्मेल्टर परिसर से रोड षो मे षामिल सभी दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस रोड शो मे शामिल सभी दुपहिया वाहन चालकों व सवारों ने क्रेष हेलमेट एवं चौपहिया वाहन चालको व सवारों ने सीट बेल्ट लगाकर हाथो में सुरक्षा स्लोगन की तख्तियों के माध्यम एवं लाउड स्पीकर द्वारा यातायात के नियमों के पालन का संदेश दिया।

इस अवसर पर चंदेरिया लेड जिंक मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के मोड,पायरो इकाई प्रधान कमोद सिंह, पायरो ऑपरेशन हेड रविश शर्मा, सीएसआे ऋषी राज शेखावत, हेड सेफटी आदित्य सिंह, सिक्यूरिटी के करण सिंह सहित सुरक्षा विभाग के दिव्य प्रकाश बाजपेयी, मोहन फरताडे, शषांक अग्रवाल, सीताराम जाट एवं रेनु श्रृंगी सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा श्रमिक उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.