दो बैंकों पर 3.5 करोड़ का जुर्माना

( 8170 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Feb, 19 03:02

दो बैंकों पर 3.5 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक पर रिजर्व बैंक ने 1.5 करोड़ रपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कोष के अंतिम उपयोग पर निगरानी नहीं रखने समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। कारपोरेशन बैंक पर भी दो करोड़ रपए का जुर्माना लगाया गया है। इलाहाबाद बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने कोष के अंतिम उपयोग पर निगरानी नहीं रखने, वर्गीकरण तथा धोखाधड़ी की जानकारी देने में विलंब पर यह जुर्माना लगाया है। कारपोरेशन बैंक ने भी कुछ इसी तरह की अनियमितता बरती थीं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.