बून्दी की श्रुति ने जीता मिस इंडिया 2019 का ताज

( 17342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Feb, 19 02:02

बून्दी जिले व प्रदेश का नाम किया पूरे देश मे रोशन

बून्दी की श्रुति ने जीता मिस इंडिया 2019 का ताज
बूंदी । बूंदी के एक सामान्य परिवार में जन्मी श्रुति शर्मा ने मिस राजस्थान के बाद अब मिस इंडिया 2019 का ताज अपने नाम कर दुनिया को दिखा दिया है कि छोटी सी जगह से भी मेहनत करके बड़े मुकाम पर पहुंचा जा सकता है । श्रुति ने बताया कि 30 जनवरी से 1 फरवरी तक गोवा मे पोर्टफोलियो शूटिंग व ग्रूमिंग के बाद 2 फरवरी को जयपुर के हेवा हेवन र्रेसोर्ट मे मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले राउंड मे उन्हे इस खिताब से नवाजा गया। श्रुति प्रोफेशन से इंजीनियर स्टूडेंट हैं जिन्होंने अपने प्रोफेशन के साथ साथ अपने सपनो को एक नई दिशा दी

 
ओर देश के विभिन्न राज्यो से आई 30 प्रतिभागीयो को चुनोती देते हुये मिस इंडिया क्राउन की दावेदार बनी।फाइनल राउंड से पहले आयोजित हुए इंट्रोडक्शन राउंड, इंटरव्यू राउंड, टेलेंट राउंड, नेशनल वियर राउंड, स्विमसूट राउंड, फिटनेस राउंड, एडवेनचर राउंड आदि में अपना बेस्ट दे कर अन्त में प्रश्न-उत्तर राउंड में सबसे अच्छा जवाब देकर ज्यूरी का दिल जीत कर खिताब की दावेदार बनी।श्रुति से ज्यूरी ने राजस्थान के कल्चर की खासियत के बारे मे प्रश्न किया, इसके जवाब में श्रुति ने राजस्थान को एतिहासिक, पर्यटन नगरी ओर रिच रॉयल कल्चर वाला राज्य बताया ओर यहाँ की प्रसिद्ध चित्रकला शेली,घूमर नृत्य को प्रमोट किया।श्रुति ने बताया कि वह भविष्य में इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि एक दिन अपने इस बूंदी शहर छोटी काशी का नामपूरे विश्व में रोशन करेगी ।श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता व अपनी बडी बहिन को दिया जो हर समय साथ रहे और उसका हौसला बढ़ाते रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.