अल्पसंख्यक समुदाय के 12 अभ्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

( 10913 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 19 04:02

आरपीएससी की प्री परीक्षा में उत्तीर्ण

अल्पसंख्यक समुदाय के 12 अभ्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल,कोटा     राज्य में लगभग 850 अल्पसंख्यक अभ्यार्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्री परीक्षा उत्तीर्ण की है। पहली बार बून्दी जिले से 12 अभ्यार्थी ने सफलता प्राप्त की है। इन अभ्यार्थियों कों राज्य सरकार द्वारा मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु अनुप्रति योजना का लाभ मिल सकेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हमीद उल हक ने बताया कि आरएएस प्री 2018 में बून्दी जिले से बलवीन्द्र कौर, सोहिल अली, साजिदा खानम, सद्दाम हुसैन, अली हुसैन, प्राची जैन, नाहिदा अंजुम गोरी, राजचन्द्र जैन, शुभम जैन, शुभम अग्रवाल , चन्दु जैन, तारिक अनवर राजा ने आरएएस प्री में सफलता प्राप्त की है।  इन्हें प्रोत्साहन राशि 25000 रूपए दी जावेगी। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20000 रुपए एंव साक्षात्कार में चयन होने पर 5000 रूपए दिये जावेगे।

             योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अभ्यार्थियों कों भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी एसएसओं आई डी बनाकर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऐसे अभ्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए तक है तथा स्वयं किसी राजकीय सेवा में नही है। इस हेतु पात्र होगे। परीक्षा परीणाम जारी होने के एक माह के भीतर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है परन्तु यदि किसी कारण से आवेदन करने मे विलम्ब होता है तो कारण का उल्लेख करते हुये एक आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय में प्रस्तुत कर सकतें है।  अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन करतें समय मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, प्री-उश्रीर्ण प्रमाण पत्र तथा पूर्व में इस योजना का लाभ नही लेने से संबंधित शपथ पत्र अपलोड करने होगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.