उर्स के दौरान विशेष रेल गाड़ियों संचालन व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक

( 14964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 19 04:02

उर्स के दौरान विशेष रेल गाड़ियों संचालन व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक

हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 807 वां वार्षिक ख्वाजा उर्स मेला जो कि अजमेर में सभंवतः दिनांक 02/03.03.2019 से 16/17.03.2019 तक चलेगा, मेले के दौरान विशेष रेल गाड़ियों के चलाने एवं उनके रखरखाव एवं विशेष रेल गाड़ियों की समय सारणी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में आज दि. 06.02.2019 को एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मेले के दौरान गाड़ियों के संचालन से संबंधित प्रस्तावों एवं सुझाओं पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल के अलावा उप मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री एस पी मैढ, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जसराम मीना, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया सहित मंडल तथा मुख्यालय के अन्य अधिकारी और दरगाह शरीफ प्रबंधन की ओर से शकील अहमद, मोहम्मद सिद्दीकी, सैयद अनुद्दीन चिश्ती, अब्दुल जररार चिश्ती, हाजी मुक़द्दस मोइनी तथा हाजी वासिम चिश्ती ने इस बैठक में भाग लिया।

बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जसराम मीना द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स के दौरान जायरीन हेतु विशेष प्रबंध किये जायेगे। उर्स मेले के दौरान विगत वर्षों की भाति विशेष यात्री गाड़ियों का संचालन किया जायेगा। गत वर्ष देश के विभिन्न स्टेशनों से  विशेष यात्री गाड़ियों का संचालन किया गया था lजिनमे नांदेड, बरोनी, छपरा, हेदराबाद, सियालदाह, मुंबई, दिल्ली, मछलीपत्तनम, बरेली व आगरा स्टेशन शामिल है| इस वर्ष आवश्यकतानुसार और अधिक विशेष यात्री गाड़ियों का संचालन किया जायेगा |l दरगाह कमेटी  के उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे भी रेलवे को यथासंभव सहयोग प्रदान करे। दरगाह के प्रतिनिधियों को जायरिनों हेतु रेलवे की ओर से यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा व यथासंभव विशेष रेल गाड़ियां चलाने का आश्वासन दिया गया|

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य  प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया ने बताया की अजमेर, दौराई व मदार स्टेशनों पर उचित यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव व संचालन किया जायेगा और गाडिओं में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाये जायेंगे | जायरीन को यात्रा हेतु आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके इसकी भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी । अजमेर स्टेशन पर अतिरिक्त आरक्षण व बुकिंग काउण्टर,  अतिरिक्त पूछताछ काउण्टर खोले जायेंगेl तत्काल चिकित्सा सहायता की भी व्यवस्था की जाएगी l।

बैठक में दरगाह शरीफ प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने जायरीनों की सुविधा हेतु टिकट सुविधा व रेलवे पूछताछ सुविधा को सुदृढ़ बनाने के अनुरोध सहित  विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये। साथ ही इस वर्ष के उर्स मेले की महत्वपूर्ण तिथियों से रेल प्रशासन को अवगत कराया।

पेज 1 ...............

 

 

जयपुर-कामख्या-जयपुर कवि गुरू साप्ताहिक एक्सप्रेस का उदयपुर तक विस्तार

      रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-कामख्या-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का दिनांक 11.02.19 से उदयपुर तक विस्तार किया जा रहा है।

गाडी संख्या 19709, उदयपुर/जयपुर-कामख्या कवि गुरू साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 11.02.19 से उदयपुर से प्रत्येक सोमवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर 23.20 बजे आगमन तथा 23.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 23.55 बजे कामख्या पहुॅचेगी। इसी प्रकार  गाडी संख्या 19710, कामख्या-जयपुर/उदयपुर कवि गुरू साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.02.19 से प्रत्येक गुरूवार कामख्या से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार को जयपुर 18.10 बजे आगमन तथा 18.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 03.55 बजे उदयपुर पहुचेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.