स्वाइन फ्लू का काढ़ा पिलाया

( 6220 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Feb, 19 04:02

स्वाइन फ्लू का काढ़ा पिलाया

पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प हरिद्वार और राड़ा जी बावजी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आमजन को मौसमी बीमारियां एवं स्वाइन फ्लू का काढ़ा पिलाया गया। हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित बी एस एन एल के सामने स्वाइन फ्लू का काढ़ा बनाकर आम जनता को पिलाया गया । जिसमें लगभग 6500 लोगों ने काड़ा स्वस्थ होने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। यह जानकारी पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प की जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि यह समस्त आयोजन राड़ाजी मित्र मंडल की उषा चौधरी एवं उनके सहयोगियों ने आमजन के लिए किया है। जहां पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के योग शिक्षकों ने अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्यक्रम प्रतिदिन जारी रहेगा आगामी कार्यक्रम में ग्राम उमड़ा मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में काड़ा वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर पतंजलि के योग शिक्षक अशोक जी कनेरिया,भागीरथी कार्की,मोहन सिंह शक्तावत ,देवाराम राजपुरोहित, डॉ. प्रीति सुमेरिया, नरेश चंद्र पालीवाल, विनोद रेगर, गिरिराज पालीवाल ने सेवा एवं सहयोग दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.