मतदाता जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

( 5959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 19 11:02

मतदाता जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

चित्तौडगढ,   अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) दीपेन्द्र सिंह राठौर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रथों को बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रथों को जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है, जो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जाकर दिखावटी मतदान करवाएंगे। इन वेनों के साथ मतदान मशीन, वीवीपेट की कार्यप्रणाली की प्रायोगिक जानकारी भी मतदाताओं को दी जायेगी।   इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुशील कुमार, चित्तौडगढ उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.