जापान के मंत्री ने जाना ई-शक्ति प्रोजेक्ट

( 6241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 19 05:02

जापान के मंत्री ने जाना ई-शक्ति प्रोजेक्ट

उदयपुर,  जिले के झाड़ोल क्षेत्र के बीडा गांव में नाबार्ड की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं वंचित वर्ग की बालिकों के उत्थान को लेकर ग्राम स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड के सीजीएम आर.के.थानवी,जापान के आर्थिक मामलात एवं विकास मंत्री केइंगको सोने, जापान दूतावास के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रथम सचिव कियोसी फूकीहारा, यूनाइटेड किंगडम के अशोक वर्मा, टीआरआई उदयपुर के निदेशक बी.एल.कटारा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री थानवी ने ई-शक्ति प्रोजेक्ट (स्वयं-सहायता समूहों का डिजिटाइजेशन) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएमएसबीवाई के अंतर्गत 545 लाभार्थियों का पंजीयन हो चुका हैं। इस अवसर पर वंचित वर्ग की कन्याओं के लिए जापान के आर्थिक सहयोग से निर्मित होने वाले कन्या छात्रावास का शिलान्यास भी अतिथियों किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.