तलवाड़ा में 426 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

( 7824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 19 05:02

तलवाड़ा में 426 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

बांसवाड़ा,   राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो दिवसीय मेघा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 426 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच हुई।

आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली ने बताया कि जांच शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग कि ओर से डेंटलवेन भी उपलब्ध कराई गई। दो दिवसीय शिविर में 104 विद्यार्थीयों के दांतों व 322 विद्यार्थीयों के सामान्य रोगों का इलाज किया गया। इनमें से 2 विद्यार्थियों को उच्च संस्थानों में इलाज के लिए रैफर किया गया।

शिविर में सोमवार को एमजी अस्पताल के विशेषज्ञों ने शिविर में सेवाएं दी व मंगलवार को तलवाड़ा बीसीएमओ डॉ.दीपकपंकज के नेतृत्व में डॉ.समीर, डॉ.मनीषशर्मा, डॉ.कैलाशसोनी, डॉ.हेमंतस्वर्णकार और अन्य स्टाफ ने शिविर में सहयोग किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.