प्राधिकरण सचिव वैष्णव ने किया सम्प्रेषण गृह का किया औचक निरीक्षण

( 8529 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 19 04:02

प्राधिकरण सचिव वैष्णव ने किया सम्प्रेषण गृह का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) लक्ष्मीकांत वैष्णव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बाल सम्प्रेशण गृह एवं किषोर गृह लुहारिया का दौरा किया।

                      दौराने निरीक्षण सम्पेषण गृह में पंजीकृत २१ बच्चों में से १९ बच्चे विद्यालय अध्ययन हेतु गये पाये गये। एक अनाथ बालक पाया गया, जिसकी देखरेख हेतु स्टॉफ भी था। निरीक्षण में साफ सफाई व्यवस्था में खामी पाई, जिसके लिये उपस्थित व्यवस्थापक रविन्द्र कुमार एव ंकेयर टेकर मोहन मीणा को निर्देश प्रदान किये। बच्चों के खाने की व्यवस्था के संबंध में रसोई घर का भी निरीक्षण किया एवं वहां बना खाना भी स्वयं सचिव श्री वैष्णव ने जांच किया। उक्त व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण में पाया गया कि सम्प्रेषण गृह का एक कमरा स्टोर रूम के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है तथा वहां सफाई व्यवस्था भी उचित नहीं थी। सम्प्रेषण गृह में तीन बाल अपचारी पाये गये। सम्प्रेषण गृह के अन्दर खिडकियों के शीशे टूटे पाये गये, जिनको सचिव वैष्णव ने अपने पिछले निरीक्षण में भी सुधरवाने के निर्देश प्रदान किये थे। सम्प्रेषण गृह का चेनल गेट भी क्षतिग्रस्त पाया गया। उक्त निरीक्षण में पुनः इन व्यवस्थाओं में सुधार करने हेतु निर्देश प्रदान किये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.