महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत काम मांगों विशेष अभियान कार्यक्रम

( 9474 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 19 04:02

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत काम मांगों विशेष अभियान कार्यक्रम

चित्तौडगढ,  महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत काम मांगों विशेष अभियान के तहत रोजगार की मांग, जॉब कार्ड का सत्यापन एवं नवीन जॉब कार्ड जारी करने के संबंध में राशमी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अडाना, सोमरवालों का खेडा, डिण्डोली, सिंहाना व नेवरिया में, निम्बाहेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डलाचारण, मिण्डाना, डोरिया, जावदा, बडावली, बडौली माधोसिंह, फलवा, करूण्डा, लसडावन व अरनोदा में, भूपालसागर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूपालसागर, उसरोल, गुन्दली व कानडखेडा में, बेगूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेघनिवास, शादी, रायता, गोविन्दपुरा, माधोपुर व नन्दवाई में, भैसरोडगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धागडमउकलां, श्रीपुरा, भैसरोडगढ, जवाहरनगर, बरखेडा व देवपुरा में, भदेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बानसेन, लेसवा, नपानिया, सुखवाडा, भदेसर, आसावरा, खोडप व नन्नाणा में, डूंगला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिलोट, देलवास, करसाना, अरनेड, ईडरा, नेगडया व रावतपुरा में, चित्तौडगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अभयपुर, सादी, पाल, बिजयपुर, केलझर, धनेतकला, घोसुण्डा व कश्मोर में, कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करजली, चाकुडा, करूकडा, लांगच व हिंगोरिया में, गंगरार पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लालास, चौगावडी, कुवालिया, गंगरार व उण्डवा में तथा बडीसादडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिण्ड, भाटोली, कचुमरा, अमीरामा, बडवल व केवलपुरा में ७ से ८ फरवरी, २०१९ तक काम मांगों विशेष अभियान दिवस आयोजित होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.