विरासत के विविध रंग बिखरेंगे महोत्सव में

( 24194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 19 04:02

विरासत के विविध रंग बिखरेंगे महोत्सव में

चित्तौडगढ,  चित्तौडगढ फोर्ट फेस्टिवल में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत जीवंत रूप में दिखेगी। तीन दिवसीय इस आयोजन में सम्पूर्ण राजस्थान की विविधता को समेटते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है।

कार्यक्रमों में जोधपुर से आए राजेन्द्र सिंह शहनाई वादन, गोगुन्दा (उदयपुर) से आई धरमी बाई तेरहताली, शाहबाद (बारां) से गोपाल धानुक सहरिया नृत्य, बस्सी (जयपुर) से बनवारी लाल जाट का कच्छी घोडी नृत्य, बायतु (बाडमेर) के हकीम खॉन की टीम लगा एवं कालबेलिया, अजमेर से आए सोहन भट्ट की बानकिया वादन, ऋषभदेव से आए अमृतलाल मीणा का गवरी नृत्य, छबडा (बांरा) से एस.बी. गुजरावत का चकरी नृत्य, बांदीकुई (दौसा) से शमशद खान का बहुरूपिया नृत्य, देवरी (चित्तौडगढ) के लक्ष्मीनारायण रावल भवई नृत्य की प्रस्तुति देंगे।  

कार्यक्रम के संयोजक जिला पर्यटन अधिकारी शरद व्यास ने बताया कि उक्त कार्यक्रम इस प्रकार से संयोजित किये गये है कि किले पर आने वाला हर एक व्यक्ति सभी कार्यक्रमों से रूबरू हो सकें। व्यास ने बताया कि इसके तहत पाडनपोल, जयमल व पत्ता स्मारक, जौडला पोल, राम पोल, व्यू पाईन्ट, फतह प्रकाश, कालिका माता मंदिर, कुंभा महल एवं दुर्ग के विभिन्न स्थलों को चयनित किया गया है। इन सभी स्थलों पर प्रस्तुति दल अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

टैलेन्ट हंट की तैयारी जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए टैलेन्ट हंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए संबंधित प्रभारियों को निर्देशित किया। सिंह ने बताया कि टैलेन्ट हंट में एकल नृत्य में जिले के ४८ एवं समूह नृत्य में ४२८ प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे। ब्लॉक स्तर से प्रतिभागियों को लाने के लिए जिम्मेदारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी गई है।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र कुमार उपाध्याय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल, सीबीओं कल्याणी दीक्षित, प्रधानाचार्य शम्भुलाल भट्ट, समसा के कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश पालीवाल सहित टीम के सदस्य मौजुद थे।

फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर से प्रचार चित्तौडगढ फोर्ट फेस्टिवल के तहत तीन दिन तक होने वाले विविध आयोजनों की समयबद्ध जानकारी देने के लिए चित्तौडगढ शहर, जिला एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों में फ्लैक्स, बैनर एवं पोस्टरों का प्रयोग किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कपासन एवं कलेक्ट्री चौराहा, सुभाष चौक, पाडनपोल, ओछडी दरवाजा, नेहरू पार्क, कॉलेज, गोल प्याऊ, सब्जी मंडी जैसे प्रमुख स्थलों पर फ्लैक्स लगाकर १० से १२ फरवरी तक होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जा रही है। चित्तौडगढ रोडवेज डिपो एवं अन्य डिपो की बसों पर पोस्टर लगाकर आयोजन से संबंधित कार्यक्रमों का प्रचार किया जा रहा है। आरटीओं एवं पर्यटन विभाग के जरिए विभिन्न जिलों में आयोजन की जानकारी पहुँचाई जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.