शेयर बाजार की अच्छी शुरुआ

( 8235 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Feb, 19 04:02

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआ

नई दिल्ली   बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ 36,740 पर और निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 10,967 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 24 हरे, 24 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.01 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.15 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 36,616 पर और निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 10,934 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों का हाल: बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के करीब 9 बजे जापान का निक्केई 0.54 फीसद की तेजी के साथ 20957 पर, चीन का शांघाई 1.30 फीसद की तेजी के साथ 2618 पर, हैंगसेंग 0.21 फीसद की तेजी के साथ 27990 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 2203 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.68 फीसद की तेजी के साथ 25411 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.47 फीसद की तेजी के साथ 2737 पर और नैस्डैक 0.74 फीसद की तेजी के साथ 7402 पर कारोबार कर बंद हुआ था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.