सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

( 10471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 19 06:02

नियमों का पालन करें - कलक्टर

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बारां। जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव ने कहा कि जीवन अनमोल है और यातायात के नियमों की पालना कर इसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
श्री राव सोमवार को श्रीराम स्टेडियम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि कई लोग यातायात के नियमों और मानकों की अवहेलना करते हुए अपना जीवन संकट में डाल देते हैं जिससे कुछ लोगों की मृत्यु तक हो जाती है और पूरा परिवार प्रभावित होता है अतः आवश्यकता इस बात की है कि सड़क पर वाहन चलाते हुए संयमित रहें, हेलमेट लगाए और यातायात के नियमों की पूर्ण पालना करें। पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी अपने पिता, भाई व रिश्तेदारों को वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने और उसका उपयोग करने के लिए जागरूक करेंगे तो इससे बदलाव अवश्य आएगा। साथ ही सभी लोगों का उत्तरदायित्व बनता है कि वे सड़क पर वाहन चलाते वक्त स्व्यं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहभागी बने। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कार्यक्रम में सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एएसपी विजय स्वर्णकार, एसीईओ जिला परिषद दुर्गाप्रसाद मीणा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, पीआरओ विनोद मोलपरिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिशंकर नुवाद, एसई पीडब्ल्यूडी एलएस छाबड़ा, डिप्टी सीएमएचओ राजेन्द्र मीणा, यातायात निरीक्षक आशा बारहट, विद्यार्थी, शिक्षक, रोटरी क्लब के सदस्य, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
यातायात जागरूक्ता रैली निकाली
सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव एवं पुलिस अधीक्षक रणधीर सिंह ने विशाल यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विद्यार्थियों ने यातायात सुरक्षा से संबंधित पोस्टर, बैनर हाथ में लेकर सुरक्षा संबंधी नारे लगाए साथ में पुलिस बैंड भी आकर्षक प्रस्तुति दे रहा था। इससे पूर्व अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.