खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद भाया ने गांवों में पहुंचकर

( 11264 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 19 06:02

जताया मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार

खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद भाया ने गांवों में पहुंचकर

बारां   राज्य के खान एवं गौपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया आज दूसरे दिन मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए दर्जन भर गांवों में पहुंचे। जहां पर उनका मतदाताओं, ग्रामीणों एवं कांग्रेसजनों ने आतिषबाजी, फूल मालाओं, साफा बंदी करते हुए भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने भाया को संतरों से तोला।

कांग्रेस संगठन जिला महासचिव कैलाष जैन ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान अंता विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा अभूतपूर्व मतों से    श्री भाया को विजयी बनाने पर सोमवार को खान एवं गौपालन मंत्री श्री प्रमोद भाया द्वारा अंता विधानसभा के देल्याहेडी, मोलकी, आंखेडी, लिसाडी, खजूरनाकलां, नियाणा, मानपुरा, बावडीखेडा, तांखा, केथोडी एवं मोहम्मदपुर गांवों में पहुंचकर मतदाताओं, आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया। 

मंत्री भाया ने मतदाताओं, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप द्वारा मुझ पर एक बार पुनः विष्वास किया है उस विष्वास को मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। अंता विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में मैं हमेषा खडा रहूंगा तथा हरसंभव उनके कष्टों के निवारण हेतु प्रयास करूंगा। श्री भाया का ग्रामों में आभार व्यक्त करने हेतु पहुंचने पर कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण, साफाबंदी, आतिषबाजी करते हुए भव्य स्वागत सम्मान किया। भाया के आभार व्यक्त कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने भाया को संतरों से तोला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.