सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

( 8622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 19 06:02

सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

चित्तौडगढ ।  जिला कलक्टर श्रीमती शिंवागी स्वर्णकार ने सोमवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।

जिला कलक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार ने आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वे वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा स्वयं करें तथा हैलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें, ताकि सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।

   उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे आमजन को सडक सुरक्षा के संबंध में अधिकाधिक जानकारी मिल सकें तथा दुर्घटनाओं पर रोक लग सकें।

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने भी उपस्थित आमजनों को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए सावधानी बरतने की बात कही।

वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जिला कलक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार एवं जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.