30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

( 5133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 19 06:02

यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व परिवार की रक्षा करें - आशीष गुप्ता

30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ

बांसवाड़ा, वाहन चालक वाहन चलाते समय नियमों का पालनकर स्वयं की रक्षा करता है। वाहन चालक स्वयं की रक्षा करने के साथ अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए सभी वाहनचालकों को अपने परिवार के भविष्य का ध्यान रखते हुए नियमों का पालन करना चाहिए। 

यह आह्वान जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने भारतीय विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से किया। उन्होंने विद्यार्थियों की रैली को हरी झंडी दिखा कर एवं मशाल प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम में जिले कि विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से लगभग 270 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल व बी.एड. कॉलेज के प्राधानाचार्य डॉ. विशाल उपाध्याय ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान शिक्षण संस्थान की सचिव निर्मला चेलावत व विद्यालय के राजेन्द्र जोशी ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार रखें। 

आयोजन उपरांत रैली निकाली गयी जो शहर के मुख्य चौराहों से गुजर कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से संबंधित जागरूकता के संदेश को देती हुई कुशलबाग मैदान मे समाप्त हुई। रैली में न्यू लुक शिक्षण संस्थान एवं अंकुर शिक्षण संस्थान के बैण्ड विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहें। इस अवसर पर पुलिस उपधीक्षक घनश्याम शर्मा, थानाधिकारी कोतवाली देवीलाल मीणा, परिवहन विभाग के एम.वी.एस.आई. दुर्गाशंकर जाट, हितेष कटारा, सहायक प्रोग्रामर चंद्रवीर सिंह, कमलकांत शर्मा एवं दीपेन्द्र, गौतम लाल मईड़ा, हेमन्त कलाल, विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन द्विवेदी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.