विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

( 8652 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 19 06:02

राज्यमंत्री बामनिया ने कहा - कैंसर निवारण के लिए जनजागरूकता जरूरी

विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

बांसवाड़ा,  प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग के राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा है कि देश-प्रदेश में तेजी से फैल रहे कैंसर रोग के निवारण के लिए आमजन में जनजागरूकता बेहद जरूरी है। 

राज्यमंत्री बामनिया सोमवार को महात्मा गांधी जिला अस्पताल परिसर से विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जन जागरूकता रैली के शुभारंभ दौरान संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यमंत्री बामनिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

रैली में जीएनएम, एएनएम सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग विद्यार्थी शामिल रहे। इस दौरान कला जत्था के कलाकारों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कैंसर रोग के बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए निकाली गई इस रैली में ं कर्मचारी ’कैंसर का ज्ञान, बचाए जान’ आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान लोगों को कैंसर के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः चिकित्सालय परिसर में संपन्न हुई। 

रैली के दौरान सीएमएचओ डॉ. पीआर मीणा, सामाजिक कार्यकर्त्ता अतीत गरासिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनसीडी डॉ. केजी टेलर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रमेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली, पीएमओ डॉ. अनिल भाटी, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. हेमलता जैन, राहुल सर्राफ, श्रवण सेनी सहित स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.