कैंसर पीडतों ने बताई अपनी कहानी

( 9653 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 19 05:02

कैंसर पीडतों ने बताई अपनी कहानी

उदयपुर। विश्व कैंसर दिवस पर सोमवार को जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में कैंसर पीडत लोगों का सेमीनार रखा गया। इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं, स्टाफ और आम लोगों के बीच कैंसर पीडतों ने अपनी कहानी बयां की।

विश्व कैंसर दिवस पर सोमवार को ७२ कैंसर पीडत जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में एकत्रित हुए। उनमें से कुछ ने लोगों से खचाखच भरे सभागार में अपने कैंसरग्रस्त होने और यहां उपचार लेकर जिंदगी में लौट आने की कहानी बयां की। कार्यक्रम के दौरान कई पीडतों के परिजनों ने कैंसर पीडा के दौरान परिवार की स्थिति बयां की। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज यू महाजन, डॉ. कुरेश बंबोरा और डॉ. ममता लोढा ने कैंसर के कारणों, बचाव के तरीकों पर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा, ग्रुप डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज डॉ. दिनेश शर्मा और मेडिकल सुप्रीडेंटेंट डॉ. बीएल व्यास थे। इनका ओएसडी आशीष शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया। अंत में कार्यक्रम में शामिल कैंसर पीडतों से ग्रुप डायरेक्टर ने मुलाकात की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.