परिवादी को शीर्घ मुआवजा दिया जाए

( 7851 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 19 05:02

परिवादी को शीर्घ मुआवजा दिया जाए

अजमेर  अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हाथीभाटा पॉवर हाउस में प्रबंध निदेशक महोदय श्री बी.एम भामू के निर्देशानुसार संभागीय मुख्य अभियन्ता श्री एम.बी पालीवाल ने उपभोग्ताओं की जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान कुल १७ शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें नए घरेलु कनेक्शन,, सतर्कता जांच,  ऑडिट जांच, लाईन शिफटिंग, मुआवजा दिलवाने, बिलिंग संबंधी थी। जिनमें ६ टाटा पॉवर अजमेर एवं ११ शिकायतें डिस्कॉम से संबंधित थी।

     जनसुनवाई के दौरान परिवादी श्री दीना/मादू निवासी अमरगढ (पीसांगन) की मार्च २०१८ में घातक दुर्घटना में ११ के.वी लाईन के विद्युत करंट से मर गई थी। इसको मुआवजा समय पर नहीं मिलने के कारण परिवादी तनावग्रस्त था। इसके प्रकरण की जांच कर संबंधित अधीक्षण अभियन्ता को ७ दिवस में मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए।

     धन्नी देवी/नारायण सिंह, भिया सिंह निवासी मोतीसर सूरजकुंड के विद्युत बिलों में सतर्कता जांच की राशि जुड कर आने के कारणों की संबंधित सहायक अभियन्ता को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए एवं बताया कि जांच रिपोर्ट आने के पश्चात ही निगम द्वारा बनाई गई समझौता समिति में अपना वाद दायर कर सकते है।

     जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियन्ता वी.पी सिंह (योजना), बी.एल सोनी अधीशाषी अभियन्ता सतर्कता, टाटा पॉवर के श्री एस.एस शेखावत, श्री दिनेश शर्मा एवं श्री मोहित उपस्थित थे।                   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.