शहीद दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने मौनधारण कर किया शहीदों को नमन

( 10307 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 19 05:01

शहीद दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने मौनधारण कर किया  शहीदों को नमन

अजमेर,   अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील स्थित मुख्यालय भवन पर बुधवार ३० जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौन धारण कर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देश को आजाद करने में हमारे देश के शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। ३० जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ देश के समस्त शहीदों को भी याद किया गया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज हम जिस प्रकार आजाद भारत में सांस ले पा रहे है यह सब हमारे देश के शहीदों के बलिदान के कारण ही संभव हुआ हैं। आज देश का प्रत्येक नागरिक अपने सपनों को साकार करने और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना योगदान देने में  सहायक हो पाया है तो उसका श्रेय उन शहीदों को जाता है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस मौके पर निगम मुख्यालय पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.