जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) द्वारा रैन बसेरा निरीक्षण

( 9962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jan, 19 05:01

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) द्वारा रैन बसेरा निरीक्षण

प्रतापगढ  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने आज स्थानीय रैन बसेरा का निरीक्षण किया।

                        प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय पर नगरपरिषद प्रांगण में बस स्टेण्ड के पास पुलिस चौकी के पीछे संचालित रैन बसेरा का दिनांक २९.०१.२०१९ रात्री ०८ः१५ बजे निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने किया। दौराने निरीक्षण आठ पुरूष एवं एक महिला रैन बसेरा में उपस्थित मिलीं। रैन बसेरा में ५० लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। उपस्थित रैन बसेरा हेतु नियुक्त जिला प्रबन्धक ने बताया कि रात १०ः०० बजे बाद ठहरने वाले लोगों की संख्या बढ जाती है। पीने के पानी की व्यवस्था उचित पाई गईं। सर्दी के मौसम को देखते हुए मुसाफिरों हेतु अलाव जलाने के लिये लकडयों की व्यवस्था भी पाई। निरीक्षण में ठहरने हेतु स्थान, रात्री विश्राम हेतु पलंग तथा रजाई गद्दे तकिये आदि पर्याप्त मात्रा में पाये गये। सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण में रैन बसेरा के प्रवेश द्वार की चौखट का प्लास्टर निकला हुआ होकर चौखट टूटी पाई गई। इससे चोंट लगने की सम्भावना को देखते हुए प्राधिकरण सचिव वैष्णव ने प्रबन्धक को चौखट की तुरंत मरम्मत करवाने के निर्देश प्रदान किये, साथ ही रैन बसेरा में आने वाले मुसाफिरों के लिये सामान की सुरक्षा को देखते हुए लॉकर की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु भी निर्देशित किया। उपस्थित केयर टेकर बंशीलाल मीणा को भी रैन बसेरा में आने वाले मुसाफिरों हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.