कॉमनवैल्थ इन्टरनेशनल जूडो मैडलिस्ट रेखाराम सियोल एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों का किया सम्मान

( 20972 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 19 05:01

कॉमनवैल्थ इन्टरनेशनल जूडो मैडलिस्ट रेखाराम सियोल एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों का किया सम्मान

बाड़मेर   कॉमनवैल्थ इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल विजेता रेखाराम सियोल एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का आदर्श संस्थान द्वारा सम्मान किया गया। 

संस्थान प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि राउमावि खुडासा में इंटरनेशनल कॉमनवैल्थ जूडो मैडलिस्ट रेखाराम सियोल एवं राष्ट्र स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों उदाराम, अचलाराम, भेराराम, प्रियंका, गैहरों एवं राज्य स्तर पर पदक प्राप्त तगाराम, चिमाराम, लासी एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले माधव चौधरी एवं तेजाराम का माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। रेखाराम सियोल का साफा, माला, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया, इनके साथ साथ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों अमेदाराम भादू,देवेन्द्र चौधरी एवं रमेश कुमार सियोल का भी माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। 

इस दौरान आदर्श संस्थान के संरक्षक सुजानाराम भादू, संस्थान अध्यक्ष जुगताराम भादू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरूसिंह गोरसिया, दिलीप कुमार बेनिवाल, सोनाराम सियोल,जेठाराम भादू, कोषाध्यक्ष जोगाराम सारण, नैनाराम गोदारा, पूर्व सरपंच सताराम गोरसिया, नेनाराम खांभू, रमेश मायला, बालाराम भादू, भगराज मायला, मुबारक खान सहित संस्थान सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.