१० वर्षों की सेवा से सम्मानित हुए ११० चिकित्सक एवं कर्मचारी गीतांजली में मनाया भव्य गणतंत्र दिवस

( 5559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 19 05:01

१० वर्षों की सेवा से सम्मानित हुए ११० चिकित्सक एवं कर्मचारी गीतांजली में मनाया भव्य गणतंत्र दिवस

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में ७० वां गणतंत्र दिवस का अत्यंत भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चैयरपरसन जेपी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी ट्रस्ट की फाउण्डर ट्रस्टी गीता देवी अग्रवाल एवं गीतांजली के वाईस चांसलर डॉ आरके नाहर सहित गीतंाजली के एक्जूक्यूटीव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रो. एफएस मेहता, सीईओ प्रतीम तंबोली ने तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेपी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गीता देवी अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ आरके नाहर, एक्जुक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, डीन डॉ. एफएस मेहता एवं सीईओ प्रतीम तंबोली ने गीतांजली में कार्यरत ११० चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को उनकी निरंतर एवं निष्ठावान १० वर्षों की समर्पित सेवा के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों द्वारा परेड प्रस्तुत की और मेडिकल, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा जीवन्त प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गीतांजली को इन १२ वर्षों में इस मुकाम तक पहुंचाने में जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम एवं कर्मठता का परिचय दिया है और वे आरम्भ से ही सततरूप से अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते रहें हैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि वे न केवल २५ वर्ष अपितु ५० वर्ष और उसके बाद भी सम्मान प्राप्त करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि गीतांजली चिकित्सा सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनता की सेवा कर देश में उच्च स्थान प्राप्त करे ऐसे प्रयास करेगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ आरके नाहर ने गणतंत्र की बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन राजीव पण्ड्या एवं उदिचि कटारा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.