निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक ने किया झण्डारोहण

( 5165 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 19 05:01

५७ अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित ३ मीडियाकर्मी भी हुए सम्मानित

निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक ने किया झण्डारोहण

अजमेर,  गणतंत्रा दिवस पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के विद्युत भवन, पंचशील, माकडवाली रोड कार्यालय पर शनिवार २६ जनवरी को प्रातः ८.३० बजे हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने झण्डारोहण किया।

प्रबंध निदेशक ने समारोह में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियरों को ७० वें गणतंत्रा दिवस की बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर संविधान  के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भी याद किया। उन्होंने उन शहीदों को भी याद किया जिन्होंने हमारे देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने उद्बोधन में कहा कि मुझे यह बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि डिस्कॉम द्वारा किए गए सभी नवाचारों में डिस्कॉम परिवार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अच्छा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष २००० में जब डिस्कॉम का गठन हुआ तब से डिस्कॉम की कार्यप्रणाली में लगातार प्रगति हुई है जिसके बेहतर परिणाम सामने आये है। उन्होंने डिस्कॉम परिवार के १५ हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस प्रगति का श्रेय दिया। वर्तमान में अजमेर डिस्कॉम उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने एवं उनका निस्तारण करने में पूरे देश में अव्वल रहा है। साथ ही विद्युत छीजत में लगातार कमी डिस्कॉम के खाते में दर्ज हो रही है। उन्होंने उन उपखण्ड अधिकारियों को समारोह के दौरान समानित किया जिन उपखण्डों में विद्युत छीजत कम होकर ६-७ प्रतिशत तक पहुंच गई है।

सचिव (प्रशासन) ने बताया कि इस मौके पर निगम द्वारा ६० अधिकारियों/कर्मचारियों, इलैक्ट्राॅनिक/प्रिंट मीडियाकर्मियों को इनके द्वारा केन्द्र सरकार,  राज्य सरकार एवं निगम के समय-समय पर चलाई गई योजनाओं एवं नवाचारों में उत्कृष्ट कार्य/योगदान किया गया है को सम्मानित किया गया।

६० अधिकारियों/कर्मचारियों/इलैक्ट्राॅनिक/प्रिंट मीडियाकर्मी सम्मानित-

उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में अधिशाषी अभियंता श्री भवानी शंकर शर्मा, श्री के. एल. तिवारी, श्री गजानन्द सैनी, श्री जी. डी. फुलवारी, सहायक अभियंता श्री महेश चन्द मीणा, श्री संजीव पारीक, श्री जागृत गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता श्री रविन्द्र सिंह शेखावत, श्री विश्वजीत सिंह राव, श्री वी. डी. जांगिड, श्री सत्येन्द्र सिंह जाटव, श्री चेतन प्रकाश सत्राावाला, श्री ललित मेवाडा, श्री जिनेश जैन, श्री प्रशांत जोशी, श्री मनीष कुमार महावर, श्री दिलीप कुमार सांखला, श्री राकेश कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री गौरव पाण्ड्या, श्रीमती मीनाक्षी, श्री नितेश गढवाल, कार्मिक अधिकारी श्री कुमार किशोर, लेखाधिकारी श्री अब्दुल सलाम, सहायक राजस्व अधिकारी श्री विकास कुमार विजय, श्री टोडरमल गुर्जर, श्री मुकेश कुमार सैनी, वरिष्ठ सहायक/लिपिक श्री मंगलाराम मेघवंशी, श्री पूनमचंद गहलोत, श्री सुदीप पाण्ड्या, श्री मुकेश माथुर, श्री विनोद गुप्ता, श्री शैलेश दवे, सहायक प्रशासनिक अधिकारी- द्वितीय श्री मोहम्मद जावेद चौधरी, वाणिज्य सहायक-प्रथम श्री राजकुमार मीणा, सूचना सहायक श्री जितेन्द्र कुमावत, संगणक श्री जगदीश प्रसाद भूरिया, कनिष्ठ लिपिक श्री प्रताप दान देवल, श्री विक्रम जैन, थानाधिकारी श्री जाकिर हुसैन, फीडर इंचार्ज श्री प्रकाश यादव, तकनीकी सहायक श्री विजय सिंह, श्री अजय सिंह रावत, श्री हरलाल, श्री त्रिालोक चन्द्र लौहार, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री लेखराम शर्मा, श्री दुर्गालाल नागर, श्री हरीश पालीवाल, श्री गोपाल अंजाना, श्री मोहम्मद हुसैन, श्री अनिल कुमार, श्री हाकिम गुर्जर, श्री जय सिंह राजपूत, श्री बंशीलाल गोयल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री ताराचंद एवं श्रीमती इंद्रा देवी शामिल थे। साथ ही श्री सुरेशचंद शर्मा सीए-द्वितीय कार्यालय पूर्व मुख्यमंत्राी श्री जगन्नाथ पहाडया राजस्थान सरकार एवं मीडियाकर्मियों में श्री कौशल जैन  वरिष्ठ पत्राकार पंजाब केसरी, श्री राजकुमार वर्मा पत्राकार इंडिया टी. वी. अजमेर तथा श्री राजीव लोचन शर्मा पत्राकार भास्कर टी. वी. अजमेर भी शामिल थे। 

खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

गणतंत्रा दिवस समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, पुरूष म्यूजिकल चेयर रेस और महिला म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी में मुख्यालय टीम विजेता एवं हाथी भाटा  उपविजेता रही। पुरूष म्यूजिकल चेयर रेस रामकिशन रेगर एवं महिला म्यूजिकल चेयर रेस में प्रतिभा टंडन विजेता रही।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने स्वच्छता अभियान के तहत दीपावली पर्व के अवसर पर कार्यालयों में की गई सफाई और साज सज्जा के लिए डिस्कॉम के मॉनिटरिंग सेल को चल वैयजन्ती प्रदान की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.