जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज ।

( 20251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 19 06:01

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज ।

राष्ट्रीय भावना को बढाने और देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरवान्वित करने के लिये आज दिनॉक 25.01.2019 को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा की उपस्थिति में जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वरिष्ठ कर्मचारी श्री राजेशचन्द गुमानाराम, ट्रेफिक खलासी ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की गई है। इस अवसर पर रेलवे     सुरक्षा बल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।  भारतीय रेलवे के 75 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर गौरव व सम्मन के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जायेगा । उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर व जयपुर रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की गई है। इसी कडी में आज जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित किया गया है। रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज को लहराता देखकर देशवासियों को गर्व व सम्मान की अनुभूति होगी ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजू भूतडा व श्री पुष्कर सिगंला सहित अधिकारीगण , कर्मचारीगण व नागरिकगण उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.