सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा आयोजित वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए अभियंताओं एवं फीडर इंचार्जों किया संवाद

( 5898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 19 05:01

सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा आयोजित वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए अभियंताओं एवं फीडर इंचार्जों किया संवाद

अजमेर  ऊर्जा सचिव व अध्यक्ष डिस्कॉम्स की अध्यक्षता में राजस्व प्रबंधन में कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग के कार्य की समीक्षा हेतु बुधवार २३ जनवरी को २ बजे से ५ बजे तक वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समीक्षा की गई।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी कनिष्ठ अभियंताओं एवं फीडर इंचार्जों को निर्देश दिए कि ३१ जनववरी, २०१९ तक सभी विद्युत उपभोक्तओं की ड्स्ट्रिीब्यूशन ट्रांसफार्मर वार टेगिंग कर कोड जारी कर सिस्टम में अपडेट करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी वृत्तों के सभी ड्स्ट्रिीब्यूशन ट्रांसफार्मर की नेटवर्क इंडैक्सिंग एवं इनके एनर्जी मीटर, सीटीपीटी अनुपात एवं गुणांक का कार्य एवं इस कार्य का सत्यापन/प्रमाणिकरण ३१.१.२०१९ तक करना सुनिश्चित करें, जिसमें सहायक अभियंता पवस नोडल अधिकारी रहते हुए कनिष्ठ अभियंता पवस की सहायता से कार्य सम्पादित करेंगे।

उन्होंने बताया कि ११केवी फीडरवार दोष रहित एवं सामयिक एनर्जी ऑडिट रिपोर्ट हेतु सभी वृत्त स्तर के संबंधित सहायक अभियंता एफआईएस जिम्मेदार रहेंगे एवं इसकी मॉनिटरिंग हेतु संबंधित टीए टू एसई एमएण्डपी जिम्मेदार होंगे। इसी प्रकार डीटी वार दोष रहित एवं सामयिक एनर्जी ऑडिट रिपोर्ट हेतु संबंधित उपखण्ड के सहायक अभियंता पवस जिम्मेदार रहेंगे एवं इसकी मॉनिटरिंग हेतु संबंधित टीए टू एसई पवस जिम्मेदार होंगे।

वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रबंध निदेशक ने उपरोक्त दिए गए दिशा निर्देशों की पालना हेतु किस प्रकार से कनिष्ठ अभियंता एवं फीडर इंचार्ज कार्य करेंगे की समीक्षा भी उनसे संवाद कर उसी समय पूर्ण की गई और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनके द्वारा उठाए जाने वाले आवश्यक कदम की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित समयावधि में उपभोक्ता टेगिंग करने हेतु आज दिनांक से ही कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर निदेशक (वित्त), निदेशक (तकनीकी), मुख्य अभियंता आईटी, मुख्य अभियंता मुख्यालय, मुख्य लेखाधिकारी (ईआरबी), अधीक्षण अभियंता योजना उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.