शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित

( 4114 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 19 06:01

शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित

सिंधी यूथ वेलफेयर  सोसायटी के आम सदस्यों की उपस्थिति में अमर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धांजलि  अर्पित की । सोसायटी  के अध्यक्ष प्रेम थदानी ने बताया की इस संस्था ने जोधपुर मे ४० वर्ष पहले सबसे पहले स्व श्री श्याम बालानी के नेतृत्व मे स्व हेमू कालानी को श्रद्धांजलि देना शुरू किया था।

संस्थान सचिव भगवान मूलचंदानी ने बताया कि २१ जनवरी पर पूरे देश का सिंधी समाज स्व हेमू कालानी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उन्हें याद करता है। संस्थान के सह सचिव डी के परयानी ने देश पर मर मिटने वाले हेमू कालानी को अमर शहीद बताते हुए उनके जीवन के संस्मृण बताए।

सभी सदस्यों ने हेमू कालाणी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर  भगवान शिवलानी, नरेन्द्र लोकवानी, गुरूमुख रेलवानी, राधाकृष्ण बालानी, प्रभू टेवानी, गिरधारी पारदासानी, अशोक कृपलानी, तीर्थ डोडवानी, इन्दर टहिलयानी जितेन्द्र आईदासानी, राजेश भेरवानी, नन्दलाल राणे विशेष रूप से उपस्थित थे ।सभा का समापन राष्ट्रगान से किया गया एवं हेमू कालानी अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाये गये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.