15 वी बैठक मे सामुहिक विवाह समारोह समितिया गठित हुई

( 3007 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 19 06:01

15 वी  बैठक मे सामुहिक विवाह  समारोह समितिया गठित हुई

उदयपुर।  आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले समस्त मेवाड पालीवाल, मेनारिया ,नागदा एवं समस्त ब्राह्मणो के सामुहिक विवाह और यज्ञोपवित संस्कार  को लेकर  सामूहिक विवाह समिति की बैठक दक्षिणी सुन्दरवास में त्रिभुवन लाल पालीवाल के निवास प्रागण मे वरिष्ठ समाज जन अमर शकंर पालीवाल की अध्यक्षता में सम्पन हुई।                                 

सामूहिक विवाह समारोह समिति के प्रवक्ता एवं कानूनी सलाहकार एडवोकेट हरीश पालीवाल ने बताया बैठक में  यज्ञोपवित संस्कार व सामूहिक विवाह को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया और उनमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई । बैठक में  समिति कि व्यवस्थापिका श्रीमति प्रेमलता पालीवाल के प्रस्ताव पर 15 समितियो का गठन किया गया, जिसमें निर्णायक समिति व पुछताछ समिति, मंच व्यवस्था समिति, अतिथी आवास समिति,भोजन /रथ /पानी समिति, समुहिक विवाह डोनेशन समिति, पण्डित हवन यज्ञ समिति, निगरानी प्रेस, पुलिस सुरक्षा समिति, सामग्री क्रय समिति, शोभायात्रा एवं तोरण समिति, माईक व्यवस्था समिति, कन्यादान समिति, डायचा एव गिफ्ट उपहार समिति, डोनेशन सग्रह समिति एव डोनेशन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था समिति आदि समितिया बनाई गई  ।बैठक मे समिति महिला अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा पालीवाल ने सभी समिति में चुने गए पदाधिकारियों को समिति का दायित्व पूरी जिमेदारी से निभाने की हिदायत दी। बैठक में  मोहन लाल ननंदवान, वीर चक्र दुर्गा शंकर पालीवाल,  शकंर लाल पालीवाल,  दिनेश पालीवाल,  मोहन लाल बागोरा, CA विनोद श्रीमाल,  सुरेश व्यास  आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये समिति के प्रवक्ता श्री हरीश पालीवाल ने बताया कि बैठक में विभिन समितियो में 5-5 सदस्य लिए गये तथा बाहर से पधारे गये जोड़े वाले  ओम प्रकाश सुखवाल चित्तोड़, राजेन्द्र जोशी नाथद्वारा,  हितेश दवे मोड़ी से पहचान कागजात लेकर फॉर्म भरवाए गये। समुहिक विवाह का भव्य कार्यक्रम समझाया गया, बैठक में  श्रीमती इलायची देवी जोशी, श्रीमती सुशिला पालीवाल, अंजना पालीवाल,  सुरेश व्यास, शैलेश पालीवाल, शंकर पानेरी आदी ने भाग लिया। धन्यवाद कि रस्म श्रीमति प्रेमलता पालीवाल ने अदा की।

समारोह समिति के संयोजक एचआर पालीवाल ने बताया कि विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों का नगर निगम से विधिवत पंजीयन भी कराया जाएगा ताकि उन्हें सामूहिक समारोह समिति की ओर से प्रमाण पत्र जारी हो सके इसके अलावा इस समारोह मैं होने वाली यज्ञोपवीत के लिए बटुको भी विधिवत जनेऊ संस्कार दिया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.