इंटर स्कूल डांस फिनाले में लिटिल चैंप्स ने मचाई धूम

( 11450 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 19 06:01

श्री राजीव सुरति डांस फैक्ट्री एवं रोटरी क्लब पन्ना के ततवावधान में इंटर स्कूल डांस कम्पटीशन का भव्य फिनाले ।

इंटर स्कूल डांस फिनाले में लिटिल चैंप्स ने मचाई धूम

उदयपुर।  एक से बढ़कर एक धमाकेदार और यादगार प्रस्तुतियां, जबरदस्त हुटिंग के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रतिभाओं का स्वागत। जजेस की हौसला अफजाई और स्कूली बच्चों की धमाल। यह नज़ारा  था श्री राजीव सुरति डांस फैक्ट्री एवं रोटरी पन्ना के तत्वावधान में 21 जनवरी को सेंट एंथोनीज सीनियर सेकंडरी स्कूल गोवेर्धन विलास में इंटरस्कूल डांस कम्पटीशन के भव्य फिनाले का। 

श्री राजीव सुरति डांस फैक्ट्री की निर्देशिका लीना शर्मा ने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित, बहुचर्चित और प्रतिष्ठित डांस कंपटीशन के लिए वीडियो ऑडिशIन द्वारा 11 स्कूलों का चयन हुआ था। जिसमें कुल 30 स्कूलों से करीब 400 बच्चो ने आवेदन किया। 

फिनाले में जूनियर सोलो, जूनियर ग्रुप, सीनियर सोलो एवं सीनियर ग्रुप मिलाकर कारीब 40 प्रस्तुतियां दी गयी। दोनों केटेगरी के सोलो वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया एवं ग्रुप केटेगरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए।

रोटरी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती तरीका भानुप्रताप ने बताया की फिनाले की अध्यक्षता उदयपुर महापौर श्रीमान चंद्र सिंह जी कोठारी ने की। सम्मानीय अतिथि श्रीमान विलियम डिसूज़ा, प्रिंसिपल सेंट एंथोनी स्कूल एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मधु सरीन थी । विशिष्ट अतिथि कमल डिजिटल स्टूडियो से राकेश जी सेन, रोटरी पन्ना से श्री भानुप्रताप जी धाभाई जी, एम स्क्वायर से मुकेश जी माधवानी, रुक्मणी आर्ट्स से संतोश जी कलरा एवं अरुणोदय आर्ट्स से पुष्पेंद्र जी परमार थे। श्रीमती लीना शर्मा ने अंत मे श्री आर एस डी एफ की टीम अभिषेक वैष्णव,प्रवीण लक्षकार, दीपांशा बंसल, अखिलेश हंस एवं जीतू का धन्यवाद किया एवं इसमे सहयोग करने वाले वेन्यू पार्टनर संत अन्थोनी, कमल स्टूडियो, अरुणोदय आर्ट्स,एम स्क्वायर का भी धन्यवाद किया। जीतने वाले प्रतिभागियों को अरुणोदय आर्ट्स एवम श्री राजीव सुरति डांस फैक्ट्री की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफीज प्रदान की गई।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.