सहायक पर्यवेक्षण व सेक्टर मीटिंग सुदृढीकरण विषय पर महिला पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

( 13918 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 19 06:01

सहायक पर्यवेक्षण व सेक्टर मीटिंग सुदृढीकरण विषय पर महिला पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

महिला एवं बाल विकास विभाग, हिंदुस्तान जिंक व केयर इंडिया के सयुंक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अन्तर्गत स्थानिय होटल में जिले के सभी परियोजनाओं की २८ महिला पर्यवेक्षकों का सहायक पर्यवेक्षण व सेक्टर मीटिंग सुदृढीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।   इस प्रशिक्षण में केयर इंडिया से क्षमता वर्धन अधिकारियों पिंकी बुलचंदानी व शालिनी शर्मा ने सन्दर्भ व्यक्तियों के रूप में सेवायें दी। 

उप-निदेशक श्रीमती शांता मेघवाल ने प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को सहायक पर्यवेक्षण की अवधारणा, पारंपरिक पर्यवेक्षण और सहायक पर्यवेक्षण में अंतर को समझाते हुये कहा कि हमें हमारे दैनिक कार्यों में सहायक पर्यवेक्षण को व्यवहार में ला कर समेकित बाल विकास सेवाओं के सभी घटकों को मजबूत करने पर पूरा प्रयास करना चाहिए। प्रशिक्षक महिला पर्यवेक्षक प्रतिभा पगारिया व प्रेम लता जोशी ने प्रतिभागियों को प्रारंभिक बाल्यवस्था देखभाल एवं शिक्षा विषय पर भी जानकारी भी प्रदान की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.